बलिया भूमि विवाद में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
Vikas singh,Ballia
उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी ग्राम सभा में शनिवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर जमकर चला लाठी डंडा ईट पत्थर बर्छा जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां पर चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल के परिजनों ने अपने निजी साधनों से तीनों घायलों को बेहतर प्राथमिक उपचार के लिए मऊ किसी प्राइवेट अस्पताल में लेकर जा रहे थे।
तभी घायल में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक का अनिल यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश यादव है। वहीं घायलों उदयभान यादव 60 वर्ष व शैलेंद्र यादव 30 वर्ष पुत्र उदयभान यादव जो कि भीटा भुवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है। मृतक के छोटे भाई सुशील यादव ने बताया की गांव के बाहर कुछ दूरी पर डेरा है। वहां यह तीनों लोग सोने गए हुए था। उसी समय डेरे पर मौजूद लोगों को करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर लैस हमला बोलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद मिश्र मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं वहीं विपक्षी घटना की सूचना मिलते ही अपना घर से फरार है दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष को देखते हुए। गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सीओ रसड़ा मो फहीम ने बताया कि इस मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद मिश्र सीओ रसड़ा मो फहीम उभांव थाने के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मौजूद रहें।