जिले में आवारा एवं छुट्टा अधिकारियों के उपचार के लिए 1962 एमवीयू के तहत किया जा रहा है उपचार
रिपोर्ट :दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है सदर ब्लाक के अंतर्गत पुरवा गांव में एक उग्र बुल जो कारणवश गांव के काफी लोगों को चोटिल कर चुका था आज 1962 एमवीयू के तहत सांड का उपचार करते हुए बुल नोज रिंग भी पहना गया है। जिससे वह गांव के अन्य लोगों को चोटिल ना कर सके। 1962 एमवीयू जिला चंदौली में बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत चल रहा है जिसके प्रमुख जिम्मेदार श्री जितेंद्र वालिया हैं। अभी तक 1962 एमवीयू के तहत बहुत से आवारा कर्मचारी और पशुओं का इलाज संभव हो सका है। जनपद में कहीं भी आवारा और छुट्टा नौकरों की चोट लगने पर लोगों की सूचना पर तत्काल उपचार के लिए 1962 एमवीयू के तहत एंबुलेंस की सहायता से उपचार किया जा रहा है।