गोरखपुर रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत
गोरखनाथ। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर में रेलवे कालोनी में बुधवार की देर रात बदमाशों ने धार दार हथियार से गला रेतकर रेलकर्मी की हत्या कर दी।आरोपितों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पत्नी समेत 10 किरायेदारों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रेलकर्मी के भाई ने पत्नी व महराजगंज जिले के रहने वाले दो किरायेदार व दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार दिग्विजयनगर निवासी मो. अफरोज (50) रेलवे के सीडीओ कार्यालय में बाबू थे। सादिया नाम की महिला से उनका प्रेम संबंध था जिससे छह माह पहले उन्होंने शादी की थी। बुधवार की रात में मो. अफरोज और सादिया चार मंजिला मकान के प्रथम तल स्थित कमरे में थे। रात एक बजे तीन युवक पहुंचे जिसमें उनका एक किरायेदार भी था। दरवाजा खोलकर कमरे में दाखिल होने के बाद इन लोगों ने तलवार से गला रेतकर अफरोज की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। रात 2.12 बजे सादिया ने घटना की जानकारी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों को दी तो उन्होंने 112 पर फोन किया। गोरखनाथ पुलिस पहुंची तो खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े अफरोज की मृत्यु हो चुकी थी।
सीसी कैमरे का फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पत्नी व किरायदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भेद खुल गया। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों किरायेदार व उनके साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
सीसी कैमरे का फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पत्नी व किरायदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भेद खुल गया। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों किरायेदार व उनके साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस की जांच में पता चला कि रात में एक बजे चौथी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार अरसद ने मुख्य गेट का ताला खोला था। महराजगंज जिले का रहने वाला अभिषेक चौधरी अपने दो साथियों के साथ अंदर दाखिल होने के बाद पहले ऊपर अपने कमरे में गया। तलवार लेकर नीचे आने के बाद अफरोज के कमरे में पहुंचा। उनके कमरे का दरवाजा पहले से खुला था।