गोरखपुर नाला सफाई का स्थाई हो समाधान मुख्य सचिव
गोरखपुर।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी तथा गोरख महाराजगंज एनआईसी हाल में जिलाधिकारी सत्येंद्र गोरखपुर सहित अन्य जनपदों की नाला सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया जिससे बरसात के दौरान जलजमाव की स्थिति ना उत्पन्न होने पाए महाराजगंज जिला अधिकारी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि महाव नाला नेपाल राष्ट्र में लम्बाई लगभग 38.00 किमी0 एवं तली की चौड़ाई 18.00 से 20.00 मीटर है। भारत राष्ट्र के अन्दर जनपद महराजगंज में महाव नाला की कुल लम्बाई 23.00 किमी0 है।
वनक्षेत्र के बाहर 15.00 किमी0 की लम्बाई में महाव की तली चौड़ाई 15.00 से 18.00 मी0 तक है।वनक्षेत्र के अन्तर्गत 8 किमी0 की लम्बाई में पुर्नस्थापना / सफाई का कार्य न होने के कारण तली की चौड़ाई मात्र 4 से 6 मीटर तक ही है।महाव नाले पर कोई तटबंध निर्मित नही है। नाले की सफाई के दौरान निकाल कर रखी गई सिल्ट है।महाव नाला से वर्षाकाल के दौरान वनक्षेत्र में पानी का निकास अवरूद्ध होने के कारण नाले में जल स्तर बढन लगता है व बाढकाल के दौरान प्रतिवर्ष जल प्लावन के कारण वन्य क्षेत्र एवं फसली भूमि पर क्षति होती है स्तर की घाट म नाजनवा तहसील के अन्तर्गत पानी फलने से निकटवर्ती क्षेत्र में महाव से क्षति 14 ग्राम पंचायत में 690 हेक्टेयर भूमि प्रशासनिक स्तर पर विगत 20 वर्षा से भी अधिक समय से समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। प्रशासन समस्या का निदान सही तरीके से कर दे तो महाव नाला से आने वाले पानी के समस्याओं का समाधान हो सकता है। मुख्य सचिव ने अस्थाई समाधान के लिए शासन स्तर पर उचित निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया जिससे स्थाई समाधान हो सके।