फरार माफिया अजीत शाही ने कोर्ट में किया सरेंडर
गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ₹25000 का रखा था इनाम
एसपी ओझा
गोरखपुर ।फरार चल रहा माफिया अजीत शाही ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस उस पर इनाम बढ़ाती रही लेकिन उसकी परछाई तक नहीं छू सकी। पुलिस का दावा था कि उसकी तलाश में पुलिस टीम गोरखपुर के अलावा अन्य जिलों में दबिश दे रही है बावजूद इसके पुलिस को चकमा देकर वह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले पुलिस ने उस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था साथ ही इनाम की राशि बढ़ाने के लिए एसएसपी ने आई जी के पास फाइल ही भेज दी थी ।वही फरार माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अन्य जिलों में दबिश दे रही थी जबकि एसटीएफ भी माफिया और उसके साथियों की तलाश में जुटी थी। दावा था कि पुलिस की एक टीम कचहरी के आसपास भी चौकन्ना है ताकि माफिया कोर्ट में हाजिर ना होने पाए। बावजूद इसके माफिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मालूम हो कि पी डब्लू डी गोलीकांड में अजीत शाही का नाम सुर्खियों में आया था उसका खौफ इतना था कि पुलिस इस पर हाथ नहीं डालती थी लेकिन एक बार फिर रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में 3 मई को हुए विवाद के मामले में 12 मई को समझौता कराने गए माफिया अजीत शाही और अन्य लोगों पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के अन्य ने कर्मचारियों के साथ मिलकर धमकी सहित अन्य धाराओं में शाहपुर थाने पर केस दर्ज कराया था। तब से फरार चल रहा था।