नाली जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है राहगीरों को हो रही है काफी परेशानी
निजामाबाद आजमगढ़।।निजामाबाद क्रय विक्रय समिति जाने वाले रोड,भारतीय यूनियन बैंक,विद्युत उपकेंद्र आफिस के पास नाली का गंदा पानी जमा होने से राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी।राहगीर गंदे बदबूदार पानी में चलकर बिजली आफिस और भारतीय यूनियन बैंक में आते जाते हैं।नाली जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।मुहल्लेवासियों ने कहा कि नाली जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे हम लोगो को काफी दिक्कत हो रही है।इस रोड पर घुरीपुर रोड से लेकर भारतीय यूनियन बैंक तक पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण रोड पर ही गंदा पानी हमेशा रहता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती है।इस रोड पर बिजली आफिस बैंक क्रय विक्रय समिति कई दुकानें होने के कारण आवागमन ज्यादा रहता है मगर रोड भी टूट चुका है पानी भी रोड पर जमा होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।प्रशासन के लोग भी अनदेखा किए हुए हैं।