गोरखपुर: गाड़ी का किस्त जमा करने के लिए बना गाजा तस्कर राजघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर। किस्त पर हुंडई i10 गाड़ी गोरख मद्धेशिया को खरीदना पड़ा महंगा गाड़ी का किस्त जमा करने के लिए करने लगा गाजा की तस्करी गांजा तस्करी के दौरान राजघाट पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ गोरख मद्धेशिया व जुगेश कुमार को किया गिरफ्तार। राजघाट पुलिस चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर उपनिरीक्षक शेर बहादुर गौ तस्करो को गिरफ्तार करने के लिए अपने थाना क्षेत्र में हार्वर्ड बंदा तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे तभी हुंडई i10 ग्रैंड दिखाई दी गाड़ी रोकने पर गोरख और जुगेश हड़बड़ा गए जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 किलो नाजायज गाजा बरामद हुआ पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुशीनगर जनपद निवासी गोरखपुर मद्धेशिया पुत्र हरि किशन मद्धेशिया निवासी अजय नगर बभनौली थाना सेवरही लोन पर गाड़ी खरीदा था समय से किस्त जमा नही कर पा रहा था बिहार गोपालगंज निवासी अपने झांसे में लेकर उस गाड़ी से अवैध गाजा तस्करी करवाने लगा लेकिन राजघाट पुलिस ने 10 किलो अवैध गंजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार यूपी 53 हुंडई i10 ग्रैंड एक मोबाइल एंड्राइड सैमसंग एक मोबाइल एंड्राइड रियलमी 510 रुपए नगद बरामद किया गया बिहार निवासी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं बहुत ही जल्द गाजा की सप्लाई देने वाले को गोरखपुर की पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी।