गोरखपुर: शातिर चोरनी गहनों के साथ गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर ।पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं. जो सर्राफ की दुकान से बाहर निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गहनों से भरे बैग गायब कर देती थी.
विगत 17 अप्रैल 2023 को नाजिया नाम की महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलघर स्थित है एस्प्रा शोरूम में अपने सोने का मोल भाव करने गई थी. बाद में वापस अपने गहनों से भरे बैग लेकर घर गई। लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि गहने गायब है।काफी खोजबीन के बाद जब गहने नही मिले तो महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस शातिर टप्पेबाज महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि जटेपुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र राय ने गोलघर से लेकर घंटाघर तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से जानकारी इकठा किया।जिसमें एक संदिग्ध बुर्का पहने महिला दिखाई दे रही थी. उसके बाद पुलिस ने इस शातिर महिला को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने इसके पास से एक सोने के गले का हार,दो कान का झुमका और साढ़े चार हजार रुपये नगद बरामद किया है।यह शातिर चोरनी इससे पहले तीन बार जेल जा चुकी है. कैंट थाने से चोरी के मामले में दो बार और शाहपुर से यह एक जेल जा चुकी है.
सर्राफ की दुकान के बाहर अपना चेहरा ढक कर यह शातिर चोरनी खड़ी हो जाती थी. जैसे ही इसे अपना शिकार दिखाई देता. यह उसके साथ उस टैम्पो या ई रिक्शा में बैठ जाती. फिर रास्ते मे उसे अपना निशाना बना कर बड़े आराम से फरार हो जाती. मूल रूप से यह सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली है और गोरखपुर में आकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाती थी. इस बार इसने कैंट थाना क्षेत्र के एस्प्रा शोरूम के बाहर घटना को अंजाम देकर फरार हों गई. लेकिन एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस शातिर चोरनी को सोने के जेवरात और नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है देखने में मासूम दिखने वाली यह शातिर चोरनी इस तरह की घटनाओं में अभी तक 3 बार जेल जा चुकी है.