चंदौली डीएम निखिल टी फुंडे ने कहा स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच जरूरी एवं अवैध अतिक्रमण, ओवरलोड वाहनों पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर एनएचआई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। ऐसे स्थानों पर रिफ्लेक्टर, इंजीनियरिंग वर्क, साइनेज आदि के कार्य तत्काल करा लिये जाय। डायवर्जन के समय सड़कों पर पर्याप्त साइनेज लगाये जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अनावश्यक रूप से ट्रक/गाड़ियां पार्क न की जाय, इसके लिये ट्रैफिक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए ऐसी गाड़ियों का चालान करें। सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए ।सड़क के अवैध कटों को बंद कराया जाए। विद्यालयों के वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच कराई जाए। स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए एनएचआई एवं स्वास्थ्य विभाग निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखें। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध एवं ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ कर चालान की कार्रवाई किया जाए। हाईवे के किनारे अवैध बालू मंडियों को तत्काल बंद कराया जाए। अवैध टैक्सी स्टैंड यदि कहीं संचालित हो तो बंद कराया जाए। दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कों का समुचित मरम्मत , डस्ट आदि की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत स्कूली बसों के फिटनेस की जांच करा लिया जाए। किसी भी दशा में अनफिट स्कूली वाहनों का संचालन न हो, यह कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।