निजामाबाद जिलाधिकारी -पुलिश अधीक्षक ने किया अतिसंवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निज़ामाबाद आज़मगढ़।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिश अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन - 2023 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जनपद के अतिसंवेदन शील मतदान केंद्रों का निरीक्षक किया गया।जिलाधिकारी एवं पुलिश अधीक्षक ने निज़ामाबाद के राहुल माध्यमिक स्कूल पर बनाये गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किये।जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था,पीने योग्य स्वछ पेयजल की व्यवस्था ,सभी कमरों में समुचित लाइट की व्यवस्था एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन के अनुसार समुचित व्यवस्था की जाय।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य,नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह यादव,अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद कुमार पांडेय,थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे।