निजामाबाद अपहरण के अभियोग मे नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निज़ामाबाद आज़मगढ़। दिनांक 24.04.2023 को वादिनी श्रीमती फूला देवी पत्नी ज्ञानचन्द निवासी मीरबक्सपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के द्वारा उसकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री को दिनांक 23.04.2023 को अभियुक्तगण 1. शक्तिराम पुत्र ललसू 2. अखिलेश पुत्र ललसू 3.नरेन्द्र पुत्र संजय समस्त निवासीगण मीरबख्सपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/23 धारा- 363/366/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद विवेचना धारा 120 बी भादवि का लोप किया गया।
-उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त मुकदमें में त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक मो0 शमशाद खा अपने हमराही सिपाहियों के साथ शेरपुर तिराहा के पास थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि अपहरण के मामले मे वांछित अभियुक्त शक्तिराम उर्फ विकाश पुत्र ललसू निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष सेन्टरवा तिराहे के पास मौजुद है कही जाने की फिराक मे है कही जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास की सूचना हमराही कर्मचारी गण की मदद मौके पर पहुंचकर आज दिनांक 05.05.2023 को समय करीब 08.20 बजे सुबह अभियुक्त शक्तिराम उर्फ विकाश पुत्र ललसू निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को उक्त अभियोग मे वांछित होने की वात वताकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान मा0न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
वादिनी द्वारा लगाये गये आरोप के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त अपने जूर्म को कबूल कर रहा है।
4.पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 178/23 धारा- 363/366 भादवि थाना न
6. गिरफ्तार अभियुक्त- शक्तिराम उर्फ विकाश पुत्र ललसू निवासी मीरपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ
7. बरामदगी- निल
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 मो0 शमशाद खां चौकी प्रभारी रशीदगंज थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना निजामाबाद, आजमगढ़