जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल चंदौली डीएम निखिल टी फुंडे को सौंपा पत्रक, सीओ अनिरुद्ध सिंह पर लगाए गंभीर आरोप उन्हें तत्काल हटाने की मांग की
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल चंदौली जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जिला अधिकारी निखिल टी फुंडे से मिलकर पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ पत्रक सौंपा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सीओ मुगलसराय भाजपा एजेंट के रूप में मतदान के दिन काम कर रहे थे। सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में बिना किसी वजह के शहर अध्यक्ष मुगलसराय रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर पूरी रात थाने में बैठाए रखा। इनके रहते हुए निष्पक्ष मतगणना का कार्य नहीं पूरा हो सकता है।इसलिए उनको तत्काल हटाया जाए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मधु राय, आनंद शुक्ला, रामजी गुप्ता, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, राहुल सिंह ,प्रदीप मिश्रा, बृजेश गुप्ता, मुगलसराय चेयरमैन प्रत्याशी टोनी खरवार, श्रीकांत पाठक, निहाल अक्सर बाबू, इंद्रजीत मिश्रा, विजय गुप्ता ,राजू कुमार, धर्म कुमार इत्यादि कांग्रेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।