आजमगढ़ मारपीट के मुकदमें में गुरुवार को कोर्ट को धोखा दे कर जमानत कराने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया
मारपीट के सामान्य मुकदमें में गुरुवार को कोर्ट को धोखा दे कर जमानत कराने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया।तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक मारपीट के मुकदमे में पांच आरोपियों की तरफ से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिविजन देवेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट में गुरुवार को प्रार्थना पत्र दिया गया।मुकदमे में सुनवाई के समय मुकदमे के वादिनी मीरा ने प्रार्थना पत्र दिया कि इन पांचों आरोपियों में इस समय विदेश में नौकरी कर रहा है तथा मनीष की जगह उसके चाचा अजय पुत्र पत्र खरपत्तू निवासी चंदाभारी थाना बिलासपुर निजामाबाद ने गलत आधार कार्ड के साथ आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया है। इस आपत्ति के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि मुकदमें में आरोपी मनीष उसका भतीजा है। उसकी जगह अनिल उर्फ मनीष का आधार कार्ड लगाकर आत्मसमर्पण कर रहा था।इस तथ्य के जानकारी में आने पर न्यायालय के लिपिक के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया।