थाना और तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का नही हो रहा समाधान
निजामाबाद आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों की समस्याओं का समाधान करने के लिए थाना समाधान दिवस और तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।लेकिन तहसील और थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या यो का समाधान केवल कागजों तक ही सीमित हो रहे हैं।सरकार के वादे झूठे साबित हो रहे है।फरियादियों को थाना समाधान दिवस और तहसील समाधान दिवस का चक्कर काटते काटते फरियादी थक हार कर परेशान हो जा रहे हैं मगर उनकी समस्या जस की तस बनी हुई हैं।संबंधित अधिकारियों से उनकी समस्या से कोई मतलब नही है।संबंधित अधिकारी केवल औपचारिकता निभाने तहसील और थाना दिवस पर पहुंचकर केवल कागजों पर समस्या का निदान करके अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं उन्हें तनि
क भी अपने उच्च अधिकारियों का भय नहीं व्याप्त है। जमीन बारी ग्राम प्रधान मोती यादव द्वारा अपर जिलाधिकारी थाना समाधान दिवस और तहसील समाधान दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके ग्राम के रामनारायण पुत्र बद्री व सरवन,शंभू पुत्र रामनारायण ग्राम जमीन बारी द्वारा पंचायत भवन में जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध किए हैं।सरकार की योजना अनुसार रास्ते की मरम्मत हेतु ग्राम प्रधान मोती यादव द्वारा रास्ते को खाली करवाने के लिए प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं मगर प्रशासन द्वारा उनके प्रार्थना पत्रों पर कोई सुनवाई नहीं हुई।शासन की मंशा है कि हर गांव में विकास कार्य हो जहां कोई दिक्कत ग्राम प्रधान को हो वहां प्रशासन के लोग उनकी समस्या का निदान करें।जब ग्राम प्रधान के लोग मजबूर हैं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो फिर गरीबों की सुनवाई कैसे होगी।योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते बेलगाम सरकारी अधिकारी।