फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी एमएलए कोर्ट में की गई पेशी
फतेहगढ़ जेल में बंद पूर्व सांसद तथा सपा के वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को बुधवार को एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।फूलपुर थाना क्षेत्र के अंबारी चौक पर लगभग 6 वर्ष पूर्व चक्का जाम करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में रमाकांत समेत पांच लोगों पर आरोप तय किए गए। इस मुकदमे में अब गवाही के लिए पांच जुलाई तारीख नियत की गई है। फूलपुर थाना के प्रभारी सुनील कुमार सिंह 3 फरवरी 2016 को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाडी से कुछ रुपयों के जयप्रकाश नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया तभी सूचना पाकर रमाकांत यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और चक्का जाम कर दियाऔर पकड़े गए व्यक्ति जयप्रकाश यादव को छुड़ाने का प्रयास किया। इसके अलावा पवई थाने में भी चक्का जाम के एक मुकदमे में रमाकांत यादव की पेशी हुई इस मुकदमे में 4 जुलाई तारीख की गई।