गोरखपुर 26 जून से 2 जुलाई तक बढ़ाई गई ग्रीष्मकालीन अवकाश
गोरखपुर।यूपी में गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है बढ़ती गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 26 जून से बड़ा कर 2 जुलाई तक कर दिया गया पहले 20 मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था जिसे बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया गया था लेकिन गर्मी जस के तस बनी हुई है भीषण गर्मी को देखते हुए 26 जून से 2 जुलाई तकग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा घोषित किया गया। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर एक आदेश जारी किया है
जिसके अनुसार यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित किया गया था बढ़ती गर्मी को देखते हुए 26 जून तक कर दिया गया था गर्मी जस का तस बना हुआ है छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर 26 जून से 2 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है अब 3 जुलाई को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश पर विद्यालय खोले जाएंगे सभी जिलों के डीएम, बेसिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक/ माध्यमिक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और शिक्षक संगठनों को भेजा दिया गया है जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।