गोरखपुर 10 जुलाई तक खोराबार टाउनशिप योजना का ऑनलाइन कर सकेंगे लाभार्थी पंजीकरण
गोरखपुर। खोराबार टाउनशिप का अधिक से अधिक आम जनमानस को लाभ दिलाने के उद्देश्य जीडीए प्रशासन ने ऑनलाइन पंजीकरण को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया जिससे इस योजना का अधिक से अधिक लोग पंजीकरण कर लाभ उठा सकें जीडीए सचिव ने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा संचालित खोराबार टाउनशिप के अन्तर्गत मेडिसीटी योजना में क्लीनिक लेन ग्रुप हाउसिंग कामर्शियल टाउनशिप, कार्मशियल मेडिसीटी, हास्पीटल (छोटे, मध्यम व बड़े आकार के) डायग्नोस्टिक लैब, धर्मशाला, वर्किंग मेंस व वोमेन्स हास्टल, पैरा मेडिकल कालेज, स्कूल व क्लब / बारात घर / कम्युनिटी/बैक्विट का ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन हेतु 26 मई 2023 से 25 जून 2023 तक आनलाईन पंजीकरण खोला गया था, परन्तु दिनांक 25 जून 2023 तक प्राधिकरण की वेबसाईट पर अत्यधिक लोगो द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी है एवं ई-मेल के माध्यम से किये गये अनुरोध पर पंजीकरण अवधि 26 जून 2023 से 10 जुलाई 2023 अवधि तक बढ़ायी जाती है।