गोरखपुर सरकारी कार्य हेतु मिट्टी खनन में अवरोध उत्पन्न करने में तीन गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जंगल नंदलाल सिंह उर्फ कोलुआ में ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य हेतु मिट्टी खनन में अवरोध उत्पन्न करने के लिए चिलुआताल पुलिस ने शांति भंग में तीन को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मेसर्स शुभ एंड कंपनी द्वारा फर्टिलाइजर में सुंदरीकरण के लिए ग्रामसभा जंगल नंदलाल सिंह उर्फ कोलुआ में आराजी संख्या 5,85,112 में मिट्टी खनन का पट्टा कराया गया था ।और खनन का कार्य चल रहा था इसी दौरान वहां के ग्रामीणों ने खनन में अवरोध उत्पन्न कर कार्य को रोक दिया। जिसके संदर्भ में मेसर्स शुभ एंड कंपनी के मालिक ने मामले की जानकारी तत्काल जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर को दिया जिलाधिकारी गोरखपुर ने संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि सरकारी कार्य हेतु फ़र्टिलाइज़र में सुंदरीकरण के लिए मिट्टी खनन में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न ना हो जिनके आदेश पर आज दिन शुक्रवार को जंगल नंदलाल सिंह उर्फ कोलुआ में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर खनन कार्य को शुरू कराया और कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के लिए तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जिसमें मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल जय नारायण शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज आशीष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैंम्पियरगंज राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पिपराइच नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ,चौकी प्रभारी मजनूं दिनेश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर विशाल उपाध्याय, पीएसी बटालियन सहित भारी संख्या में महिला पुलिस बल मौजूद रहे।