गोरखपुर चलती कार में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई जान
एसपी ओझा
गोरखपुर। धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार की दोपहर चलती कार में आग लग गई। राहगीरों के जानकारी देने पर कार सवार ने कूदकर जान बचाई। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।उधर, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। घटना की वजह से ओवरब्रिज पर एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी बीरेंद्र साहनी ने अपनी कार सर्विस के लिए गुलरिहा स्थित एजेंसी पर दी थी। रविवार की दोपहर 1.30 बजे एजेंसी से कार लेकर घर आ रहे थे। धर्मशाला पुल पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख राहगीरों ने बीरेंद्र को बताया तो वह कार रोककर नीचे उतर गए। इसी दौरान पूरी कार आग की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस दौरान ओवरब्रिज के पास जाम लग गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद खाली कराया जा सका।