चंदौली पुलिस ने पच्चीस हजार का पुरस्कार घोषित शातिर गौतस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 25/96 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त राम अकबाल यादव पुत्र लालू यादव निवासी तिल्हवा थाना नौबतपुर जनपद पटना बिहार जो कि वर्ष 1996 से जमानत प्राप्त कर न्यायिक प्रक्रिया / अभियोजन कार्यवाही से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली द्वारा गैरजमानतीय अधिपत्र तथा आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 दंप्रसं एवम् धारा 83 दंप्रसं दिनांक 05.06.2023 को निर्गत किया गया है को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त राम अकबाल यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।