निजामाबाद के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में नवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
प्रेमप्रकाश दुबे
।निजामाबाद आजमगढ़।नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर घर आंगन योग कार्यक्रम के तहत आज 21 जून 2023 बुधवार को सुबह 5 बजे निजामाबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर के भारी संख्या में लोगों ने योग किया ।इसमें अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद कुमार पांडेय और नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन ने योग पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए इसके फायदे बताए।उन्होंने कहा कि अगर योग निरंतर किया जाय तो आप लोग निरोग रहेंगे।अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद कुमार पांडेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम है " वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग"वसुधैव कुटुंब का अर्थ है धरती ही परिवार है यह थीम है "एक पृथ्वी एक परिवार और एक भविष्य के लिए हमारी साझा आकांक्षा को बहुत खूबसूरती से दर्शाती है। योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है।भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।ये दिन हर एक भारावासी को गौरांवित करने वाला दिन है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा योग विदेशों तक पापुलर हो गया है।हर साल दुनियां भर के तमाम देशों के बीच योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है।आज स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नही है।आप जीवन के दूसरे सभी सुख भोग सकते हैं जब आप स्वस्थ रहेंगे।इसलिए इस मुहिम से जुड़े और अपने दैनिक जीवन में योग का महत्व और उसकी दिनचर्या में शामिल हो।नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन ने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जिसे ऋषि महर्षि द्वारा संजोकर रखा गया है जहां नियमित योगाभ्यास से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है वही मानसिक तनाव भी दूर होता है।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार गोंड,रमेश गुप्ता,बटुक गुप्ता,चंदन रावत,राजाराम प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।