बलिया अचानक विद्युत सप्लाई आ जाने से करंट की चपेट में आने से लाईन मैन की मौत
Vikas singh,Ballia
खन्भे पर चढ़ कर फाल्ट ठीक करते समय अचानक विद्युत सप्लाई आ जाने से करंट की चपेट में आ कर 32 वर्षीय संविदा बिजली कर्मी की मौत से विभाग में खलबली मच गई है।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।जानकारी के अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत सिवान कला गांव निवासी योगेश राम पुत्र सुग्रीव राम विद्युत उपकेन्द्र सिकन्दरपुर पर संविदा पर लाइनमैन था।गुरुवार को सुबह सुग्रीव उपकेन्द्र से शटडाउन ले कर समीप के किशोर चेतन किशोर गांव में नलकूप के कनेक्शन में आये फाल्ट को ठीक करने गया था।योगेश वहां खम्भे पर चढ़ कर केबिल को ठीक कर रहा था। उस दौरान अचानक बिजली की सप्लाई आ गई और करंट की चपेट में आ कर खम्भे से नीचे जमींन पर गिर जाने से उस की मौत हो गई।योगेश के मौत की खबर जैसे ही केन्द्र पर पहुंची विद्युतकर्मियों में कोहराम मच गया और वे भागते हुए मौके पर पहुंच गए।इस दौरान खबर फैलते ही मृतक के परिवार वालों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।कुछ देर बाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने पोस्टमार्टम हेतु योगेश के शव को कब्जे में लेना चाहा किन्तु मौजूद ग्रामीण व विद्युतकर्मी उसे लेने नहीं दिए।बाद में सूचना पा कर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र एवं सी ओ भूषण वर्मा द्वारा विद्युतकर्मियों से वार्ता एवं भरपूर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद ही विद्युतकर्मियों का शव पुलिस को सौंपा।इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियन्ता राजकुमार सिंह ने कहा कि टीम का गठन कर घटना के बारे में जांच कराई जाएगी।जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।