चंदौली में जनपद न्यायालय निर्माण सहित कई मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का नतीजा बताया
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है मुख्यालय स्थित जनपद न्यायालय निर्माण सहित कई मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने सदर कचहरी परिसर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेताया कि यदि जल्द से जल्द जनपद न्यायालय का निर्माण नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर एडवोकेट जन्मेजय सिंह ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण जनपद न्यायालय निर्माण का कार्य नहीं हुआ हो रहा, जबकि जनपद न्यायालय निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है,इनकी उदासीनता कारण जिले की कई समस्याएं धरी की धरी रह गई है,कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि एक दिन भी सदन में जिले की समस्याओं को नहीं उठाया है, बार-बार हमें झूठा आश्वासन मिल रहा है इसलिए हमें अब सड़कों पर उतारना पड़ेगा।