निजामाबाद रूरल मार्ट का उद्घाटन सांसद दिनेशलाल निरहुआ ने किया।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।आज भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने निजामाबाद में रूरल मार्ट का उद्घाटन किया।सामान्य सुविधा केंद्र में हस्त निर्मित बर्तनों का निरीक्षण किया ।सामान्य सुविधा केंद्र में लगाए गए स्टालों जिसमे सुमन स्वयं सहायता समूह,विकास ब्लैक पाटरी,महिला जी आई ब्लैक पाटरी,लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, कृष्णा ब्लैक पाटरी स्वयं सहायता समूह द्वारा जगह जगह स्टाल लगाए गए थे।समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्होंने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाएं का लाभ लीजिए ।सांसद निरहुआ ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया था मगर 2014 में हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ने निजामाबाद की मृतप्राय हो चुकी हस्त कला को बढ़ावा देने के लिए छोटे छोटे उद्योगों और निजामाबाद के ब्लैक पाटरी के उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है।आज माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की देन है कि निजामाबाद ब्लैक पाटरी के बने बर्तनों की धूम प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम और प्रसिद्धि है।सरकार यहां के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोगो को रोजगार देने के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रही है और आर्थिक मदद भी कर रही है।सामान्य सुविधा केंद्र में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सांसद निरहुआ ने प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किए।सामान्य सुविधा केंद्र का हाल अपने प्रिय सांसद को देखने के लिए खचाखच भरा था।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आप लोगों को जो भी असुविधा होगी हमसे कहिए हम हमेशा तैयार हैं।सांसद के यहां फरियादियों की भी काफी भीड़ थी।इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल निरहुआ,भाजपा जिलाध्यक्ष,ऋषिकांत राय,नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन,अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पांडेय,संजय यादव,निधि यादव,थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे।