निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर अचानक आ धमके अपर जिलाधिकारी।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर आज अचानक आ धमके अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र।समाधान दिवस पर अचानक अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई।क्योंकि जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे सभी झुंड बनाकर इकट्ठे भीड़ में खड़े थे ।अपर जिलाधिकारी के पहुंचते ही फरियादियों को लाइन में खड़ा करके एक एक लोगो को पहुंचने दिया गया।अपर जिलाधिकारी ने तहसील अधिकारियों की जमकर क्लास ली।कई फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लेखपाल को कड़ी हिदायत देते हुए समस्या के समाधान करने की हिदायत दी।लंबे समय से दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता द्वारा उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार चल रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राय के नेतृव में वकीलों और उपजिलाधिकारी को एक साथ बुलाकर उपजिलाधिकारी के कक्ष में अधिवक्ताओं की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुने और समस्या के निदान का आश्वासन दिए।उन्होंने कहा कि आप लोग एक दूसरे के पूरक हैं।आप लोग मिलकर रहें।तहसील समाधान दिवस पर कुल 55 प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 49 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित 1प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित 3 प्रार्थना पत्र विकास संबंधित और 2 अन्य संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 8 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया था। शेष 47 प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगती।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुंचते।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।तहसील दिवस पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र,उपजिलाधिकारी प्रेम चंद मौर्य,तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल,नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह,अभिषेक कुमार,थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह,अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव,पुनीत साहू डा0 सुधीर मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।