खोराबार पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल , मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के लखनऊ कुशीनगर हाईवे पेट्रोल पंप के ढलान पर चार व्यक्तियों द्वारा संदीप पुत्र ध्रुव कुमार का 3 जून 2023 को विवो मोबाइल एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल को लूट लिया था जिसे खोराबार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त अर्जुन निषाद उर्फ बोदर पुत्र जगत लाल निवासी भैंसाहा टोला कोहरोटि थाना खोराबार को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि वादी संदीप पुत्र ध्रुव कुमार अपने दोस्त की बुआ की शादी में गया था वहां रात में वापस धर लौटते वक्त लखनऊ कुशीनगर हाईवे पेट्रोल पंप रघुनाथपुर की ढलान पर चार व्यक्तियों द्वारा संदीप को रोककर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एक वीवो मोबाइल लूट लिया जिसकी सूचना अपने रिश्तेदार के घर है उसके मोबाइल से थाने पर दिया जिसका मुकदमा अपराध संख्या 467 /2023 धारा 394 /324 पंजीकृत किया गया। वादी द्वारा बताया गया कि लुटेरे R15 मोटरसाइकिल से सवार थे उसके आधार पर अभियुक्त अर्जुन को गिरफ्तार किया गया फरार अभियुक्तों को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी/ थाना अध्यक्ष खोराबार अनुराग सिंह मौजूद रहे गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ला वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव मिश्रा उपनिरीक्षक आशीष कुमार तिवारी उपनिरीक्षक प्रभात सिंह हेड कांस्टेबल सोहन यादव हेड कांस्टेबल रामलोचन मौर्य कांस्टेबल संदीप यादव सम्मिलित रहे।