बांदा जिले में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया
हत्या के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस मुकदमे में विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि सोमवार को मुकदमे में चश्मदीद गवाह विश्वजीत सिंह उर्फ राहुल से मुख्तार अंसारी व अन्य आरोपियों के अधिवक्ता की तरफ से गवाह से जिरह की गई। अदालत ने अगली तिथि 10 जुलाई नियत कर दी।बताते चलें कि 6 फरवरी 2014 को तरवा थाना क्षेत्र के एरा कला गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर फायरिंग की गई थी।इस फायरिंग में बिहार के गया निवासी मजदूर इकबाल की मौत हो गई थी तथा पांचू नाम का एक मजदूर घायल हो गया था। हत्याकांड में घटना के करीब सात महीने बाद मुख्तार अंसारी का नाम इस घटना की साजिश रचने के तौर पर आया। इस मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। विश्वजीत उर्फ राहुल इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश किए गए आठवें गवाह है।