बलिया तालाब में डुबने से पांच बच्चों की मौत, गांव में मातम
Vikas singh,Ballia
रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा ब्लाक के अन्तर्गत एक गांव में हुए दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन को जिंदा बचा लिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
डुबने वाले बच्चे वैशाली, रुपाली,सोनम रीतू, विक्की जिसमें चार लड़कियां और एक लड़का बताया जा रहा है। ये सब बच्चे दीन शाह गौरा ब्लाक के मंगतन खेड़ा मजरे बांसी रिहायक गांव के है। जो कि पास के तालाब में नहा रहे थे। जानकारी के अनुसार ये बच्चे एक दुसरे को बचाने में पैर फिसलने के कारण डूब गए। इन सभी मृतक बच्चों की उम्र सात से 12 साल तक बताई जा रही है।
घटना शनिवार दोपहर की है। मामले की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में रोना पिटना मच गया। यह बच्चे दो परिवारों के है। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया। वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।