गोरखपुर मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का लिये जायजा
गोरखपुर। गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व बंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से रवाना करने के लिए 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर के आला अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रमों में अब तक किए गए तैयारी का ज्यादा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री का दौरा 7 जुलाई शुक्रवार को 2:35 बजे गोरखपुर आगमन हो रहा है डेढ़ घंटे गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन मिला कर रहेंगे प्रधानमंत्री 4 :05 बजे बनारस के लिए पीएम निकल जायेंगे दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि जमीन से लेकर आसमान तक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है सुरक्षा-व्यवस्था में आठ एसपी, आठ एडिशनल एसपी, 22 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 190 दारोगा, 1500 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी, तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल, एटीएस, एनएसजी कमांडो व स्नाइपर की ड्यूटी लगी हुई है। वीडियोकांफ्रेसिंग में प्रमुख ग्रुप से एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर गीड़ा सीईओ पवन अग्रवाल जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ संजय कुमार मीना नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर आयुक्त अजयकांत सैनी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह एयर फोर्स परिवहन निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे सभी को आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य सचिव दिए।