निजामाबाद कलश यात्रा में उमड़े कस्बे वासी
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। तमसा तट पर बसा ऐतिहासिक नगर निजामाबाद के हिमांशी वाटिका पर 17 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा के मद्देनजर सोमवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह कलश यात्रा निजामाबाद शिवाला घाट के हनुमान गढ़ी से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करती हुई हिमांशी वाटिका पर समाप्त हुई।कलश यात्रा दिन में 8 बजे निकाली गई इसमें कुंवारी कन्याएं अपने सर पर 108 कलश सर पर रख कर हनुमान गढ़ी से प्रारंभ होकर जनता इंटर कालेज होते हुए गुरुद्वारा,ठाकुर द्वारा चौक,देवकी चौक,पुरानी सब्जी मंडी, फरहाबाद तिराहा होते हुए चल रही थी।कलश यात्रा में हाथी,घोड़े,रथ गाजे बाजे एवम भक्ति गीतों के साथ नाचते झूमते हुए श्रद्धालु साथ साथ चल रहे थे।कलश यात्रा पुनः हिमांशी वाटिका पर आकर समाप्त हो गई।हिमांशी वाटिका पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन पूजन एवम यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।रात में 7 बजे से 11 बजे रात तक अयोध्या के महंत श्री श्री 108 श्री गणेश दास जी द्वारा कथा का बोध कराया जायेगा।24 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।कलश यात्रा के आगे पीछे सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक डी आर सिंह,कुलदीप सिंह,परशुराम मौर्य,का0 राकेश तिवारी,अमित जायसवाल सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान चल रहे थे।इस मौके पर मिठाई लाल चौहान, त्रिलोकी बर्नवान,प्रीतम बर्नवान,रमेश गुप्ता,पिंटू सिंह,प्रकाश चौरसिया,सतीश गोंड,प्रेमचंद यादव सहित बहुत से लोग अपना योगदान दे रहे थे।