निजामाबाद थाना प्रभारी का चार्ज लेते ही कई चुनौतियों से घिर गए हैं नवागत थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव।अभी परसहा हत्याकांड का खुलासा भी नही हो पाया था कि निजामाबाद में शनिवार की रात दो संप्रदाय में भीषण भिडंत हो गई जिसमे एक पक्ष से 4 सोनकर बुरी तरह घायल हो गए है।कस्बे कीस्थिति सामान्य बनाने के लिए भारी संख्या में फोर्स कस्बे में लगी हुई है और प्रतिदिन फ्लैग मार्च हो रहा है।ज्यादातर फोर्स कस्बे में ही लगी हुई है इसी का लाभ उठाते हुए चोर निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बीती रात गौरी शंकर यादव पुत्र कवलदीप यादव ग्राम दौलत पुर के घर मे छत के रास्ते चोरों ने घर में घुस कर 50 हजार नगद एक हार ,सीकड़ ,अंगुठी ,पायल, झुमका आदि समान जिसकी कीमत लगभग पाँच लाख थी और घर में रखी लाइसेंसी बन्दूक घर से दूर खेत में मिली और बक्सा तोड़कर खेत में सब समान कीमती गायब था और दूसरी चोरी अशोक यादव पुत्र मोती यादव के घर चोरों ने छत के रास्ते घुस कर खंगाला लेकिन कोई कीमती सामान हाथ नही लगा है और तीसरी चोरी वासदेव यादव निवासी मोलनापुर गाँव में चोर घर में छत के रास्ते घुसना चाहे तबतक परिवार के लोगों ने हल्ला मचाया तो चोर भाग गये सुबह लोगों को जानकारी हुई तो क्षेत्र में चोरों कि दहसत व्याप्त हैं थाना प्रभारी सचिदानंद यादव घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कि जांचपड़ताल कर रहे थे कल शाम को निजामाबाद नई सड़क पर पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी रहे बुनेल अहमद अपनी मोटरसाइकिलस्पेंडर खड़ी कर अपनी दुकान में गये और बाहर आने पर मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी पीड़ित ने निजामाबाद थाना में तहरीर दिया हैं 22 जुलाई को असिलपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर दस हजार नगदऔर सी सी कैमरा और डिस्प्ले चोरी हुआ था निजामाबाद थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहसत व्याप्त है।