गोरखपुर लूट की झूठी सूचना देने वाला वादी रुपए के साथ गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर।लूट की झूठी सूचना देकर वादी मुकदमा द्वारा समूह का 90000 रूपये गबन करने के आरोप में अभियुक्त (वादी मुकदमा) गिरफ्तार भेजा गया जेल पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में क्षेत्राधिकार खजनी अंजनी पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मु0अ0सं0 229/2023 धारा 392 भादवि0 तरमीमी धारा 409 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त विजय दूबे (वादी मुकदमा) पुत्र विनोद निवासी ग्राम छरवलिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज हालमुकाम उरुवा बाजार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 90 हजार रुपये बरामद किया गया वादी मुकदमा विजय दूबे पुत्र विनोद निवासी ग्राम झरवलिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज हा0मु0 उरुवा बाजार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 229/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ । विवेचना के दौरान वादी मुकदमा विजय दूबे उपरोक्त से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि वह मिडलैण्ड माइक्रो फीन लिमिटेड में फील्ड आफिसर का कार्य करता था । कम्पनी द्वारा दिये गये लोन को वह समूह के लोगों को दिया करता था जिसकी वसूली कर वह अपनी कम्पनी के ब्रान्च उरुवा बाजार में जमा करता था । उसने लालच में आकर इस वसूली के पैसे को गबन करने के फिराक में झूठी कहानी रचकर लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी थी तथा मुकदमा लिखवाया था ।