बलिया 26 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाले 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय सोनबरसा का भवन निर्माण का कार्य अभी भी आधा अधूरा
Vikas singh,Ballia
लगभग 26 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाले 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय सोनबरसा का भवन निर्माण का कार्य अभी भी आधा अधूरा रहने के कारण इसका लाभ क्षेत्रीय जनता को नही मिल पा रहा है। जबकि इस अस्पताल में स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार के जांच उपकरण व मशीन जिसकी किमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। एक साल पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनबरसा भेजवा दिया गया जो सीएचसी के एक कमरे में पड़ा हुआ है। नियमानुसार इस अस्पताल को 2019 में ही बन कर तैयार हो जाना चाहिए था किंतु कार्यदाई संस्था की लापरवाही व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण 2019 में बन कर तैयार हो जाने वाला अस्पताल 2023 में भी बन नही तैयार हो पाया।
100 बेड के इस संयुक्त चिकित्सालय भवन तीन ब्लॉकों में विभक्त है एक ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है दूसरा ब्लॉक निर्माणाधीन है वहीं अस्पताल भवन का सीढ़ी, रैंप व लिफ्ट का निर्माण पूरा नही हो पाने के कारण जो ब्लॉक बनकर तैयार है उसमें भी कामकाज स्थिति नही उत्पन्न हो रही है।
गौरतलब है कि इस अस्पताल का शिलान्यास तत्कालीन सांसद भरत सिंह द्वारा 27 मई 2018 को किया गया था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम को निर्माण का जिम्मा प्राप्त हुआ था किंतु शुरू से ही इस अस्पताल के निर्माण में अनियमितता शिथिलता व भ्रष्टाचार का आरोप लगता आ रहा है। मार्च 2023 में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सीएमओ के साथ बैठक करने के बाद निर्माण निगम के अधिकारियों से वार्ता की थी तब निर्माण निगम के अधिकारियों ने 30 जून तक कार्य पूरा करने का भरोषा दिया था किंतु काम पूरा नही हुआ तीन महीना और समय निर्माण निगम ने स्वास्थ्य विभाग से बढ़वा लिया है। अब 30 सितम्बर तक निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कार्यदाई संस्था कर रहा है। किंतु स्थिति व परिस्थिति देखने से ऐसा नही लग रहा है कि तीन महीने में अस्पताल का कार्य पूरा हो पायेगा।
129 चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की होगी तैनाती
100 बेड के निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय में आधुनिक सज्जो समान के साथ कुल 129 चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों की तैनाती होगी।