15 वर्षो से फरार कोतवाली बलिया और सहतवार के 25 हजार के इनामिया को नगरा पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार
Vikas singh,Ballia
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । नगरा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से पिछले 15 वर्षो से फरार चल रहे और 25 हजार के इनामिया को नगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर शहर कोतवाली बलिया और सहतवार थाने पर हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
बता दे कि 07.07.2023 को थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा मय टीम एवं स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर नेछुवाडीह के पास से 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जो वर्ष 2008 से थाना कोतवाली बलिया के हत्या के मुकदमें में व वर्ष 2012 से थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था जिसकी तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी । अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी में नगरा व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था । जिसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर का व एक अदद फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ,यह इतने दिनों से आन्ध्र प्रदेश में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।