निजामाबाद बारिश के इंतजार में किसानों की फसलें सूख रही हैं
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। बारिश न होने के कारण खेतों में दरारे पड़ गई है पानी के अभाव में धान की फसलें सूख रहे हैं फसलें सूख रही हैं सावन का महीना आधा से ज्यादा बीत चुका है लेकिन किसान अभी भी बारिश की आशा में टकटकी लगाए बैठे हैं जहां पर किसानों ने किसी प्रकार से धान की रोपाई कर दी थी अब वही धान की फसलें खेतों में सूख रही हैं बारिश ना होने से मोइयां, खतीरपुर, मिट्ठनपुर ,सालेहपुर, रघुनाथपुर,डडवा , बरकोला, असनी,श्रीकांत पुर, स्टामरगंज,जमीन बारी,सहित पूरे क्षेत्र में खेतों में दरारें पड़ गई हैं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है किसान अब क्या करें उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है किसान मोती यादव,मेवा पासवान,लालचंद यादव,विक्रम यादव, बालचंद यादव,मनोज यादव,भूपेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव,मनोज तिवारी का कहना है कि बारिश ना होने से हम लोगोंके खेतों में दरारें पड़ गई हैं फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं ऐसे में किसानों की मेहनत और लागत दोनों डूबती नजर आ रही हैं।