22 जुलाई की घटना के तनाव को खत्म करने के लिए थाना प्रभारी ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद के थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने एक पीस कमेटी की बैठक बुलाई।यह बैठक निजामाबाद में 22 जुलाई को हुए दो पक्षों के विवाद में तनाव को खत्म करने के दोनो पक्षों के लोगों और कस्बे के सम्मानित लोगों के बीच बैठक बुलाई।जिसमे पूर्व नगर अध्यक्षा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण सिंह पिंटू,व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश चौरसिया,सम्मानित ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।उपस्थित लोगों के बीच थाना प्रभारी ने सभी लोगों से आपसी भाई चारा बना कर रहने की अपील किए।थाना प्रभारी ने कहा कि यह कस्बा आप सभी लोगों का है इस कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल दी जाती है।उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं यहां हर त्यौहार लोग मिलकर मनाते है।यहां हिंदुओं के त्यौहार में मुस्लिम भाई और मुस्लिम त्यौहार में हिंदू वर्ग के लोग भाग लेते हैं। यहां के लोगों की एकता आपसी प्रेम देखने लायक है।मगर दुर्भाग्य से समाज के कुछ अराजक तत्वों द्वारा घटना घटित कर दी गई।मगर जिसने भी घटना को अंजाम दिया कटघरे के भीतर हैं।समाज में नफरत फैलाने वाले बक्शे नही जायेगे।थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग आपस में मिलजुल कर रहिए यह कस्बा आप लोगों का है।आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।आप लोग हमारा सहयोग करिए हम आप लोगो को विश्वास दिलाते है कि आप लोगों के सम्मान में सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने पाएगी।कही कोई भी समाज में नफरत या अफवाह फैलाते हुए दिखाई दे तो तुरंत हमे सूचित करें उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।