गोरखपुर भगोड़े बैंकों का पैसा पाने के लिए सदर तहसील में जमा किया जा रहा फॉर्म
सहारा बैंक के अलावा अन्य भगोड़े बैंकों का नाजिर कार्यालय में जमा किए जा रहे फॉर्म
शासन के निर्देश पर सभी तहसीलों के नाजिर के पास जमा किए जा रहे फॉर्म
गोरखपुर। डूबे हुए पैसों की उम्मीद लेकर सदर तहसील में जनता अपना अपना फॉर्म जमा कर रही सरकार भोली भाली जनता का भगोड़े बैंकों का पैसा बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत दिलाने जा रही पैसा सरकार प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर तहसीलों में फॉर्म जमा करने का दिया आदेश। सहारा बैंक को छोड़कर जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड केबीसीएल इंडिया फवना फीयरलेस सहित अन्य बैंकों में जमा करने वाले नाउम्मीद छोड़ चुके लाभार्थियों का सरकार बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत जमा किए हुए पैसों को वापस करने जा रही है विभिन्न भगोड़े बैंकों में जमा किए हुए मैच्योरिटी के साथ संबंधित अपने तहसीलों के नाजिर के कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना फॉर्म जमा कर दें जिससे डूबे हुए पैसों को सरकार उनके खातों में भेजने के लिए विचार कर सके यह तभी संभव होगा जब भगोड़े बैंकों व कंपनियां का डिटेल आप अपने संबंधित तहसीलों में संबंधित कर्मचारी नाजिर के पास जमा करेंगे सदर तहसील में लाभार्थी अपने डूबे हुए पैसे को पाने के लिए 1 अगस्त 2023 से नाजीर मसीउद्दीन के पास फार्म जमा करने वालों की लंबी-लंबी कतारे लगा कर अपना अपना फार्म जमा कर रहे हैं शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह को निर्देशित किया था एडीएम वित्त/ विनीत कुमार सिंह ने जनपद के समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जिसके अनुपालन में जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु अपने तहसील के नाजीर मसीउद्दीन को नामित करते हुए फार्म जमा करने का निर्देश दिया अपने डूबे हुए पैसे को पाने के लिए भोली भाली जनता अपना फार्म उत्सुकता के साथ पहुंच कर पूरे डिटेल के साथ जमा कर रहे जहां अपना डूबे हुए रकम को पाने के लिए लंबी-लंबी कतारो में लगकर अपना-अपना फार्म जमा कर रहे। बैंकों व विभिन्न एजेंसियों में पैसा गंवा चुके लोगों से बड्स एक्ट के अंतर्गत पैसा सरकार देने का विचार किया है।
सदर तहसील परिसर में बड्स एक्ट 19 के तहत जमाराशि वापस पाने, भुगतान दावा का फार्म इन दिनों जमकर बिक्री हो रही है। इस फार्म के तहत सहारा बैंक को छोड़ कर पल्स, साईं समृद्धि, कैमुना जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड केबीसीएल इंडिया फवना पीयरलेस समेत अन्य कई बैंकों में जमा पैसे को वापस पाने के लिए दावेदारो को प्राप्त करने के लिए फार्म भर कर जमा किया जा रहा है।