निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर कुल 39 प्रार्थना पत्र पड़
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर कुल 39 प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 2 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष 37 प्रार्थना पत्रों को मौके पर उपजिलाधिकारी प्रेम चंद मौर्य ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगती।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुंचते।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी प्रेम चंद मौर्य,तहसीलदार कमल कुमार सिंह,नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह,नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह,थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक परशु नाथ मौर्य,निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी अमित पौपले,अवर अभियंता पुनीत साहू डा0 सुधीर मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।