चंदौली डीएम निखिल टी फुंडे ने सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर "सघन मिशन इंद्रधनुष" कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा किया गया lमूलत: 11 जानलेवा बीमारियों (टीवी.,पोलियो,डायरिया,निमोनिया,काली खांसी,गलाघोटू,टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु 3-चरणों में दिनांक-7अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023, दिनांक-11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 एवं दिनांक-9 अक्टूबर 2023 से 14-अक्टूबर 2023 तक "सधन मिशन इंद्रधनुष"- 5 कार्यक्रम चलाया जाएगा lअभियान के द्वारा रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क टीके 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा lजिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील किया गया कि वे अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें।यदि उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण होता है तो 11 जानलेवा बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकेगा lउन्होंने यह भी बताया कि यह टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं,आशा कार्यकत्री,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व एoएनoएमo द्वारा भी आपको इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी lसाथ ही साथ ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच भी नि:शुल्क किया जाता है आप अपने नजदीक के केंद्र पर अपनों व अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण अवश्य लगवाएं जिससे स्वस्थ्य व्यक्ति,स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो।यह हम सबका कर्तव्य व मुख्य दायित्व है।इस कार्यक्रम में डॉo युगल किशोर राय-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉoअमित कुमार दुबे-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी,डॉoकुणाल सिंह-एसoएमo ओoडब्ल्यूo एचoओo,अजय उपाध्याय-डीoएमoसीo यूनिसेफ, डॉo पंकज कुमार गुप्ता-चिकित्सा अधिकारी, जयप्रकाश सिंह-स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आसिफ कलाम-जिला कोल्ड चैन प्रबंधक, प्रवीण कुमार- ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, मोहम्मद असलम-बीoएमoसीo यूनिसेफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेl