गोरखपुर कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं दरगाह पर हाथों में तिरंगा हुई चादर पोषी
एसपी ओझा
गोरखपुर।कहीं हनुमान चालीसा, तो कहीं चादर पोषी, कहीं हुआ हवन पूजन तो कहीं हाथों में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने तिरंगा लेकर माँगी प्रार्थना, जी हां ये तस्वीर है गोरखपुर की, जहां गोरखपुर में चंद्रयान 3 को लेकर कितना उत्साह है ये तस्वीर गोरखपुर में देखने को मिली, सभी ने एक आवाज में आवाज बुलंद कर विक्रम के सकुशल लैंडिंग हो इसको लेकर प्रार्थना और दुवा मांगी।
गोरखपुर में चंद्रयान को लेकर उत्साह कितना है, इसकी बानगी तमाम मदरसों में मांदरी में अलग अलग जगहों पर देखने को मिली, गोरखपुर में जहां बजरंग दल के लोगो ने हनुमान चालीसा पाठ पढ़ कर हवन पूजन किया, और भगवान से प्रार्थना किया, कि सकुशल तरीके से चंद्रयान 3 विक्रम लैंड कर जाय, और भारत का नाम रौशन हो इसको लेकर दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के लोगो ने वैष्णवी लान में हाथो में तिरंगा लेकर गले में तिरंगा का पट्टा लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और हवन पूजन करके भगवान से प्रार्थना की, कि चंद्रयान की सफल लैंडिंग हो जाए, इस हवन पूजन और प्रार्थना को लेकर इसका जायजा लिया हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने
मुस्लिम समुदायों ने अल्लाह से मांगी दुआ
चंद्रयान 3 को लेकर केवल हिन्दुओं नहीं बल्कि मुस्लमानों में भी उतना ही उत्साह नजर आ रहा है, क्योंकि कुछ ऐसा ही नजारा मदरसों और मुबारक खां के दरगाह पर भी देखने को मिला, जहां छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े और मौलवी के साथ हाजियों ने हाथो में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गानों को गाते नजर आये, तिरंगा के शान में अल्फाज कहते नजर आये, और भारत माता की जय हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
फिर मुस्लमानों ने मुबारक खां के दरगाह पर चादर पोशी करके दुवा भी मांगी, और अल्लाह तल्ला से प्रार्थना की, हमारा चंद्रयान 3 सकुशल अच्छे से लैंड कर जाए, इसको लेकर सभी ने एक साथ अर्जी भी लगाई, निश्चित रूप से इन्हें इस बात का विश्वास है कि इस बार हमारे वैज्ञानिकों की कोशिश बेकार नहीं जाएगी, और हमारा चंद्रयान 3 विक्रम सही से लैंड करके भारत का परचम लहराएगा
गोरखपुर में सुबह से ही इसी तरह की तस्वीर सभी जगह पर देखने को मिली, और हिन्दू हो या मुस्लमान सभी ने एक साथ आवाज बुलंद कर हाथो में तिरंगा लेकर प्रार्थना और दुआ मांगी ताकि चंद्रयान 3 विक्रम सही समय पर सही तरीके से लैंड कर जाए, और हमारे देश का नाम रौशन करे और हमारे देश का नाम कोने कोने में पहुंचे।