निजामाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई पेट्रोलिंग
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। देर रात निजामाबाद के नवागत तेज तर्रार थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने नगर के लोगों के अंदर से भय और डर खत्म करने के उद्देश्य से कस्बेवासियों को सुरक्षित और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ाई बरतने के उद्देश्य से अपने हमराही पुलिस कर्मियों और उपनिरीक्षकों के साथ पेट्रोलिंग किए और कस्बेवासियों से कहे कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान मत दीजिएगा अगर कही कोई भी अफवाह फैलाकर कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब में विष घोलने का काम करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।क्योंकि कस्बे और क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।पुलिस कस्बे और क्षेत्र में हमेशा एलर्ट है कोई भी व्यक्ति रेकिंग करता हुआ या संदेहात्मक दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे।पुलिस आप लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर है।थाना प्रभारी ने नई सड़क के फरहा बाद मोड़ से लेकर घुरीपुर मोड़ तक पेट्रोलिंग किए उसके बाद उन्होंने शराब की दुकानों, मीट मछली की दुकानों ,सर्राफा की दुकानों और ढाबों की सघन चेकिंग और पूछ ताछ की।उनके साथ इतनी भारी फोर्स को देखकर अफरा तफरी मच गई लोग दहशत में आ गए कि क्या हो गया है जो ठेला वाले रोड जाम कर अवरूद्ध पैदा कर रहे थे रोड पर लोग अपनी गाड़ियों को आड़ी तिरछी खड़ी कर देते थे मगर थानाध्यक्ष के इस कदम से लोग अपनी गाड़ियों को लेकर भागते फिरे और ठेला वाले जो रोड जाम करके अवरूद्ध पैदा कर रहे थे अपने ठेलों को लेकर भागते फिर रहे थे।थाना प्रभारी के इस कदम से कस्बेवासियों में खुशी व्याप्त है ।