निजामाबाद थाना प्रभारी द्वारा पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले को भेजा गया जेल
निजामाबाद आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देश के तहत गुंडों,माफियाओं,चोरों, दलालों के प्रति निजामाबाद के नवागत थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव की कड़ाई दिखाई देने लगी है।थाना प्रभारी ने थाने के दलालों के प्रति कड़ाई दिखाना शुरू कर दिए हैं। आज उन्होंने कांग्रेस के नेता राम गनेश प्रजापति पुत्र स्व0 बालदत्त प्रजापति ग्राम नसीरपुर को थाना प्रभारी के नाम पर अवैध वसूली के कारण जेल भेज दिए। रामगनेश प्रजापति ने सोनू प्रजापति पुत्र जयप्रकाश प्रजापति ग्राम नसीरपुर को थाने से छुड़ाने के नाम पर 80000 हजार रुपए की मांग की थी और 50000 रुपए ले भी लिए थे।बाकी 30000 रुपए की और मांग की जा रही थी।बाकी पैसा नही मिलने पर सोनू प्रजापति पुत्र जयप्रकाश को गाली गलौज देकर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही थी।सोनू प्रजापति की माता निर्मला देवी ग्राम नसीरपुर द्वारा थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव से रामगनेश प्रजापति पुत्र स्व0 बालदत्त के खिलाफ शिकायत की गई जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने रामगनेश प्रजापति को पकड़वाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिए।कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी से क्षेत्र में जोरों की चर्चाएं हो रही हैं।