चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार एवं चोरी की पांच मोटरसाइकिल हुईं बरामद
रिपोर्ट: दिनेश यादव
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि वह चोर जिसकी फोटो व विडियो बाईक चोरी करते हुए कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई थी वह आज अपने साथियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिलों को लेकर कबाडी के पास बेचने जनपद वाराणसी जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो अपनी सीमा मे ही पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल सदर कोतवाली चन्दौली की पुलिस टीम प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली के पास पहुची तथा टीम के कुछ सदस्य मुखबिर खास को साथ लेकर मय टार्च के प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली से आगे बढ़ी कि कुछ ही समय पश्चात आगे गयी पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष अवगत कराया गया कि साहब एक मोटरसाईकिल जो बिना नम्बर प्लेट की है आपकी तरफ जा रही है जिसको मुखबिर खास चोरी की बता रहा है एवं बता रहा है कि यह वही पल्सर गाड़ी है जो अभी कुछ दिन पहले ही चन्दौली HDFC बैंक के पास से चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम थोड़ी दूर मे फैलकर आने वाली बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर बैठे व्यक्ति द्वारा वाहन को पीछे घुमाकर वापस भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन सवार को हिकमत अमली से मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा कुमार पुत्र छांगुर प्रसाद निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष तथा बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाडी के सम्बन्ध मे कागजात तलब किया गया तो पहले इधर उधर की बातें बता रहा था परन्तु कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया की साहब यह गाड़ी मैं दिनांक 01.08.2023 को चन्दौली HDFC बैंक के पास से चोरी किया था। पहले मैं गाड़ी को अपने यहां बिहार में बेचने के लिए ले गया था परन्तु दाम अच्छा न मिलने के कारण कबाड़ वाले को बेचने वाराणसी जा रहा था। वहां हमे अच्छा दाम मिलने वाला था। वाराणसी मे कबाड़ी वाले गाड़ी का अच्छा दाम दे देते हैं। इसलिए मैं गाड़ी को वाराणसी ले जा रहा था। बरामद वाहन के चेचिंस न0 MD2A11CY2KCH54752 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन संख्या CG 22S 2331 इंजन न0 DHYCKH84193 वाहन स्वामी राम आशीष तिवारी पुत्र मोतीलाल तिवारी पाया गया, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय से जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस वाहन चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 211/23 धारा 379 भादवि दिनांक घटना 01.08.2023 घटनास्थल HDFC बैक पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये व्यक्ति से अन्य चोरी के वाहन के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया की मेरे तीन अन्य साथी चोरी की तीन मोटरसाइकिलें 1-BR45K 0885, 2- BR45 R 0989, 3- UP67Y 3226 को लेकर पिछे आ रहे हैं तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल जिससे वापस जाने के लिए मैं मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी किया हूं। हम लोग आज वाहन को कबाड़ी की दुकान पर वाराणसी मे बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिये रात में वाहनों के लेकर जा रहे थे। तभी कुछ समय तत्पश्चात तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के वाहन को बताये गये उपरोक्त वाहन से मिलान किया गया तो वह वही मोटरसाइकिलें निकलीं। पांचवी मोटरसाइकिल जो रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थी उसे भी बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर दिनांक 16.8.2023 को समय करीब 21.00 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना चन्दौली पर मु0अ0स0 227/2023 धारा 379/411/413/419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली ।
2. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह थाना चंदौली ।
3. उ0नि0अमित कुमार मिश्रा थाना चन्दौली ।
4. हे0का0 अशोक सिंह थाना चन्दौली ।
5. का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना चन्दौली ।
6. का0 बब्लू कुमार थाना चन्दौली ।
7. का0 अंकित कुमार वर्मा थाना चन्दौली ।