भारतीय यूनियन बैंक और विद्युत उपकेंद्र निजामाबाद पर किया गया ध्वजारोहण ।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद भारतीय यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अवनींद्र कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किए। इस अवसर पर निजामाबाद शाखा प्रबंधक अवनींद्र कुमार मिश्र,प्रेमप्रकाश दुबे,मनोज तिवारी,राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे तो वही निजामाबाद केविद्युत उपखंड अधिकारी अमित पौपले ने 4 विद्युत उपकेंद्रों मंजीर पट्टी,दत्तात्रेय, सोफीपुर, और निजामाबाद उपखंड कार्यालय पर देश के 77 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान किए ।इसमें विद्युत उपकेंद्र निजामाबाद पर उपस्थित अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव,दत्तात्रेय उपकेंद्र के अवर अभियंता पुनीत साहू, सोफीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रवीन कुमार,शिवम दुबे,प्रेमचंद यादव,अरविंद कुमार सहित समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमित पौपले ने कहा कि इस आजादी को पाने के लिए कितने बीरो ने अपने प्राणों की आहुति दी कितने बीरो ने फांसी के फंदे पर हंसते हंसते झूल गए।कितने बहनों की मांग सुनी हो गई।आज हम उन बीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें याद कर रहे है जिनके कारण हमे यह आजादी मिली।इस बार का स्वतंत्रता दिवस काफी जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है।उन्होंने सभी लोगो का आह्वान किया कि यह आजादी हमे बड़ी मेहनत से मिली है इसलिए हम सभी लोग संकल्प लेते है की एक होकर अखंड भारत का निर्माण करेंगे।