गोरखपुर शातिर चोर चोरी के पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर। चिलुआताल पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार किया जिसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामजीत पुत्र जय मंगल निवासी काजीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ने स्थानीय थाना चिलुआताल पर लिखित सूचना दिया था कि उसके घर के अंदर से 3 अदद मोबाइल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत पर चिलुआताल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिली की चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक भंडारो अंडरपास पर खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर चिलुआताल थाना प्रभारी संजय मिश्रा, मय हमराही, मजनू चौकी प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक नितेश सिंह, सिपाही आनंद प्रधान, सिपाही घनश्याम यादव, सिपाही राहुल यादव, मौके पर पहुंचे तो वहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। जिसकी पहचान मैनुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन निवासी कंरजहवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।जामा तलाशी में युवक के पास से चोरी के लगभग ₹100000 कीमत की पांच मोबाइल बरामद हुआ।