निजामाबाद के चेयरमैन के भतीजे ने कोर्ट में किया सरेंडर _थाना प्रभारी निजामाबाद
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद में 22 जुलाई की रात सोनकर और एक वर्ग विशेष के लोगों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमे 4 सोनकर लोगों को काफी चोट लगी थी।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल,सी ओ सदर गोपाल स्वरूप वाजपेजी,पी ए सी सहित कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी थी।इस मारपीट में नामजद अभियुक्तो को निजामाबाद के काफी तेजतर्रार थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव जेल भेज दिए थे।मगर निजामाबाद चेयरमैन का भतीजा अशरफ फरार चल रहा था।इसके गिरफ्तारी न होने से सोनकर समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। अशरफ को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी कई दिनों से दबीस दे रहे थे।इस दबीस का परिणाम निकला की उसने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया।थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि दबीस से डर कर अशरफ ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।