निजामाबाद थाना परिसर में लगा नेत्र परीक्षण शिविर।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। मानसून बदलने के साथ आंखो में आई फ्लू की बीमारी ने जोर पकड़ लिया है जिसे देखिए आंखो की बीमारी से ग्रहित है।ऐसे में इस भाग दौड़ में प्रशासन के लोगों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण की नितांत आवश्यकता रहती है।इसी को देखते हुए प्रेम प्रकाश दुबे के सौजन्य से प्रसाद आई केयर के तत्वाधान में निजामाबाद थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस नेत्र परीक्षण शिविर में डा0 गोल्डेन यादव सहयोगी कुलदीप सहित कई लोग नेत्र परीक्षण शिविर में सम्मिलित रहे।इस शिविर में थाना प्रभारी सहित थाने के कर्मचारियों फरियादियों सहित 80 लोगों की निःशुल्क आंखो की जांच की गई दवाएं वितरित की गई और परामर्श दिया गया। डा0 गोल्डेन यादव ने कहा कि मेरा यह नेत्र शिविर हमेशा गावों में निःशुल्क चलता रहता है।मैं उन गरीबों के लिए नेत्र शिविर का आयोजन करता हूं जिनके पास पैसा नहीं है जो गरीब पैसे के अभाव में अपने आंखों की रोशनी गवां बैठते हैं मैं उन लोगों के लिए शिविर का आयोजन हर गांवों में करता हूं और ऐसे गरीबों का आह्वान करता हूं कि जो भी गरीब अपाहिज है जिनके पास आंखों का इलाज कराने के लिए पैसा नही है वह लोग हमसे मिले हम उन लोगों का इलाज मुफ्त में करेंगे।इस नेत्र शिविर में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक डी आर सिंह, पवन शुक्ला,फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह,राहुल सिंह,रानाप्रताप,सुधाकर सिंह,पत्रकार प्रेम प्रकाश दुबे,रवि पाठक, ओ पी गुप्ता सहित 80 लोगों ने अपनी आंखो का इलाज करवाए।