निजामाबाद में बदले जा रहे है पुराने जर्जर तार
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। सरकार के मंशा अनुरूप ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर आर डी एस एस योजना के तहत निजामाबाद विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिले इसलिए हर गांवों के विद्युत के जर्जर तार बदले जा रहे हैं।ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जा रहे है।निजामाबाद विद्युत अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक सालेहपुर,नसीरपुर,तहसील के पास नंदनगर निजामाबाद के जर्जर तार बदल दिए गए है अभी फरहाबाद सहित कई गांव बचे है जहां के जर्जर तार बदले जाएंगे।अवर अभियंता अनंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि लोड बढ़ने के कारण 6 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा कर मांग की गई है जो स्वीकृत हो गई है जल्द ही 6 ट्रांसफार्मर अधिक क्षमता वाले लगवाए जायेगे।जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।