ग्राम प्रधान लगवाए ग्राम सभा में सी सी टी वी कैमरा _थाना प्रभारी
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के थाना प्रांगण में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। यह बैठक विशेषकर ग्राम सभा के प्रधानों के लिए आहूत की गई थी।बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि चोर अब शहरों कस्बों को छोड़कर गांवों में चोरियां कर रहे हैं।थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहे कि हर ग्राम प्रधान अपने अपने ग्रामसभाओं में प्रवेश मार्गो पर चार चार सी सी टी वी कैमरा लगवाने के लिए कहे।जिससे ग्रामसभाओं में चोरी की वारदातों पर लगाम लग सके।थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि अब तक उन्होंने 88 जगहों पर 256 कैमरे लगवा चुके है।उपस्थित ग्राम प्रधानों से अनुरोध करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से गांवों में चोरियों और अपराध पर अंकुश लग सकता है।आप लोग अपने अपने ग्रामसभाओं में कैमरे लगवाए अगर कैमरे लगे रहेंगे तो गांव सुरक्षित रहेगा क्योंकि तब गांवों में कोई भी घटना घटित होने के बाद उसका खुलासा सी सी टी वी कैमरे के सहयोग से हो जायेगा। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए उन्होंने सभी लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें।शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए। त्यौहार हमारे आस्थाओं के प्रतीक हैं।इन्हे हम शांति ढंग से मनाए यदि किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल बताए।थाना प्रभारी ने कहा की त्यौहार में किसी भी तरह का खलल डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।आप लोगों से अपील है कि अराजकता फैलाने वालों पर ध्यान दें और उसकी सूचना पुलिस वालों को तत्काल दे। इस अवसर पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, रशीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान, का0 प्रदीप पांडेय,का0 मुलायम यादव,का0 चंदन चौहान,वजीरमल पुर ग्रामप्रधान फरीद अहमद,मोलनापुर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव,जमीन बारी ग्राम प्रधान मोती यादव कोलुहा ग्राम प्रधान कमलेश यादव ,कैश अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।