निजामाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने चोर ,उच्चक्को ,माफियाओं,गुण्डोआदि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आज निजामाबाद में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान।इस चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह,उपनिरीक्षक परशुराम मौर्य, हेड का0 प्रदीप पांडेय,का0मुलायम यादव,कृष्णचंद,चंदन चौहान,राहुल सिंह, रविशंकर तिवारी,आदि लोग सम्मिलित रहे।यह चेकिंग अभियान फरहाबाद तिराहा पर शुरू हुआ।इस चेकिंग अभियान में सीट बेल्ट,तीन सवारी,हेलमेट,गाड़ी नंबर प्लेट और डिग्गी की विशेष जांच की गई।इस चेकिंग से गाड़ी चालकों में दहशत बनी रही जब तक चेकिंग अभियान चला गाड़ी चालक अपनी अपनी गाड़ी लेकर इधर उधर भागते रहे और कुछ अपनी गाड़ी लेकर इस इंतजार में दूर छिपकर खड़े रहे कि कब चेकिंग अभियान समाप्त होता है।चेकिंग अभियान के बाद पुल चुंगी सेंटर वा मोड़ से फरहाबाद तिराहा,पुरानी सब्जी मंडी होते हुए घुरीपुर मोड़ तक पेट्रोलिंग भी हुई।अंग्रेजी शराब की दुकान और देशी शराब की दुकानों की भी जांच हुई।शराबियो को सख्त निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि ज्यादा रात तक शराब की दुकान में शराब पीकर पाए जाने पर सख्त करवाई होगी।।ठेला चालको को भी निर्देश दिए कि रोड जाम करने पर सख्त करवाई होगी।